फिर कभी मिले या ना मिले
ना हमको चांदी न हमको सोना चाहिए
उस दिल में बस हमे एक कोना चाहिए
बेइम्तिहां प्यार करते है तुम्हें आज भी
ये बात उन्हें यक़ीनन याद होना चाहिए
फिर कभी मिले , या ना मिले राहों पर
ये मौका ये पल हमे नही खोना चाहिए
सच कहता हूं, ना वर्गा ना आयताकार
थ्रिलर वाला प्यार हमे तिकोना चाहिए
मिरी नज़र सिर्फ कूचा-ए-यार में टिका
आज गलियों में बिल्कुल मोना चाहिए
बातें ख़त्म हो उससे पहले ही वादाकर
जाते-जाते एक मुलाक़ात होना चाहिए
©® प्रेमयाद कुमार नवीन
जिला - महासमुन्द (छःग)
Zeba Islam
06-Dec-2021 10:13 AM
Very nice
Reply
Swati chourasia
05-Dec-2021 06:52 AM
Very beautiful 👌
Reply